Posts

Showing posts from February, 2013

If you love someone , please confess it..Today is the day , Right now is the moment because you never know he or she might be waiting to say a *YES* ♥

Image
कभी कभी ऐसा क्यों होता है की जिनसे हम सबसे ज्यादा प्यार करते है  , ये  बात हम उन्ही को बताने से कतराते है। शायद इसलिए क्यूंकि हमे डर लगता है , उन्हें खो देने  का डर , उन्हें हार जाने  का डर , उनकी *न* का डर ,  उनको अपनेआप  से दूर जाते हुए * न* देख पाने  का डर।  लेकिन क्या इस डर के कारण उन्हें ये बात न बताना की हम उनसे प्यार करते है सही है ? शायद नहीं क्यूंकि उन्हें ये सच न बताकर  अपने आप से दूर जाते हुए देखने से अच्छा है उन्हें सब कुछ सच सच बता कर सच्चाई का सामना करना । अगर सच बताने के बाद हम उन्हें खो देते  है तो इसका मतलब यह नहीं है की हमारी किस्मत ख़राब है या हम उनके लायक नहीं है , बल्कि  इसका मतलब ये है की हमारी ज़िन्दगी मे इश्वर ने किसी और का नाम  लिखा है , किसी ऐसे का जो हमारे लिए बना है , जिसके लिए हम बने  है।